लेटेस्ट मनी बैंक/पिग्गी बैंक : छोटे बच्चे के लिये टॉप 5 मनी/पिग्गी बैंक ऑनलाइन
छोटे बच्चे अक्सर छोटी छोटी चीज़ो की ज़िद किया करते है और वो अपने पेरेंट्स से पैसे मांगकर उल्टी सीधी खाने की चीजो को खरीदते रहते है जो कि कभी कभी उनके लिये हानिकारक भी हो सकती है, ऐसे मे पेरेंट्स अपने बच्चो को बचपन से ही छोटी-छोटी बचत से पैसे को बचाने की सीख दे सकते है।
इसके लिए बच्चों को एक पिग्गी बैंक/मनी बैंक गिफ्ट के रूप में दे सकते है, और बच्चो को पैसे बचाना सिखा कर उसकी अहमियत बता सकते है | पिग्गी बैंक/मनी बैंक पैसे बचाने का एक शानदार तरीका होता है | आप अपने बच्चो से कहे कि उन्हें अपने पिग्गी बैंक को भरना है जिससे कि आप अपने लिये एक बड़ा गिफ्ट खरीद सके |
बच्चो को यह ज़रूर बताये कि पिग्गी बैंक पैसा बचाने के लिये होता है और वे जितना अधिक बचत करेंगे, उनक पैसा उतना अधिक बढेगा | जब वे छोटी उम्र से ही पैसे बचाना सीखेंगे तभी वे बड़े होकर आर्थिक रूप से तैयार और समझदार बन सकेंगे |
इसलिये आज हम आपके छोटे बच्चे के लिये टॉप 5 लेटेस्ट मनी बैंक/पिग्गी बैंक लेकर आये है , तो चलिये देखते हैं कि छोटे बच्चे के लिये टॉप 5 लेटेस्ट मनी बैंक/पिग्गी बैंक कोन-से है । अगर आपको इनमे कोई भी पिग्गी बैंक पसंद आता है, तो आप उस पिग्गी बैंक को एमाजोन से खरीद सकते हो, लिंक आपको उसके नीचे मिल जाएगा। आपके द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट्स से हमें भी कुछ कमीशन प्राप्त हो सकता है |
टॉप आर्टिकल :
SaShi बच्चों के लिए प्लास्टिक स्मार्ट लॉक पिगी बैंक ATM नीला
हमारी लिस्ट के अनुसार सबसे पहला पिग्गी बैंक जो कि बच्चो के लिये अच्छा है वो है स्मार्ट लॉक पिगी बैंक | आप बच्चो को इसमे पैसे रखने के साथ साथ उनके मन पसंद छोटे छोटे सामन रखने की भी सलाह दे सकते है | यह एक स्मार्ट पिगी बैंक है जो आपके बच्चो को स्मार्ट तरीके से अपने पैसे सुरक्षित रखने में मदद करता है | आप इसे अपने बच्चे को गिफ्ट के रूप मे भी दे सकते है |
खास बाते :
- अच्छी क्वालिटी वाले ABS और इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट से बना है.
- इसका डोर खोलने के लिए 4 अंको के कोड का उपयोग किया जाता है.
- इसको ऑपरेट करने के लिये 3 AAA बैटरी लगती है.
- 4 अंकों का सही पासवर्ड डालने पर हरी लाइट जलती है और डोर खुलता है और गलत पासवर्ड डालते ही लाल लाइट जल जाती है.
- पासवर्ड डालने के बाद डोर को खोलने के लिये नॉब को क्लॉकवाइज़ घुमाना पड़ता है .
- अपना पासवर्ड कभी भी बदल सकते है.
- यदि दरवाजा 10 सेकेंड से अधिक समय तक के लिए खुला है, तो हरी लाइट ऑफ हो जाती है, और प्रत्येक 20 सेकेंड में एक बार बीप की आवाज़ आती है.
- आगे पढ़े |
Zest 4 Toyz क्यूट डिज़ाइन इलेक्ट्रॉनिक मनी बैंक इलेक्ट्रॉनिक पिगी बैंक मिनी ATM
Zest 4 Toyz का क्यूट डिज़ाइन वाला इलेक्ट्रॉनिक मनी बैंक बच्चो के पैसो को स्मार्ट तरीके से सेफ रखता है | यह स्मार्ट पिग्गी बैंक की खास बात यह है कि जब यह आपके पैसे का सेवन करता है, तो यह अपने मुंह में अधिक पैसा डालने पर गाना गाता है | इसके मुंह मे पैसे रखते ही यह अपने आप उसे अन्दर खींच लेता है और गाना गाने लगता है|
खास बाते :
- पिग्गी बैंक का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड 000 है, आप दूसरे 3 अंकों के पासवर्ड में बदल सकते हैं.
- पासवर्ड भूल जाने पर इसकी बैट्री निकाल दे, पासवर्ड फिर से 000 हो जायेगा.
- 3 AA बैटरी द्वारा चलता है बैट्री लम्बे समय तक चलती है.
- इस इलेक्ट्रॉनिक मनी बैंक मे आप 600 सिक्के या कागज के 100 नोट तक रख सकते है.
- मनी बंक्के मुँह मे कागज के नोट रखने पर ये अपने आप अन्दर खींच लेता है.
- पैसे डालने पर मधुर संगीत बजता है, लेटेस्ट मनी बैंक/पिग्गी बैंक बच्चो को मनोरंजित करता है.
- आगे पढ़े |
Om Shree Wooden Coin Money Piggy Bank
इस खूबसूरत को पिगी बैंक को आप अपने शोकेस मे सजा कर रख सकते है | इसका अनोखा और लकड़ी क बना मजबूत डिजाइन बच्चो को बहुत आकर्षित करेगा | सुरक्षित लॉक सिस्टम के साथ बच्चे इसमे बहुत सारे सिक्के और रुपयों को इकठ्ठा कर सकते है | भारत मे बने इस बेमिसाल पिगी बैंक मे बहुत सारी खूबिया है |
खास बाते :
- यह देखने में बहुत आकर्षक है, सजावट के लिए बहुत अच्छी वस्तु है
- अपने बच्चे के पहले सिक्कों को बचाने का एक प्यारा तरीका है
- भारतीय कारीगरों द्वारा बनाई गई एक लकड़ी की कला है
- इसके उपयोग से हम इस कला को और विकसित करने में मदद कर सकते हैं
- सुरक्षा के लिये इसके डोर मे लॉक सिस्टम दिया गया है
- छोटा साइज़ होने के बावजूद आप इसमे 500 सिक्के या 150 नोट रख सकते है
- लकड़ी के इस पिगी बैंक क कुल साइज़ 14 x 15.2 x 14 सेंटीमीटर है
- आगे पढ़े |
VISHAL INDIA CRAFT की ओर से बच्चों के लिए हैंडक्राफ़्ट लकड़ी की गुल्लक
आपकी लाइफ के लिए सबसे अच्छा और असरदार है, अपने पैसो को बचाने के साथ इसकी सुन्दरता भी आपको मोहित कर देगी, अगर आप ये प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आप ग्रामीण कारीगर कला को प्रोत्साहित करते हैं क्योंकि ये हैंडक्राफ़्टेड हैं | इसको बनाते समय इसकी फिनिशिंग और मजबूती क विशेष ध्यान दिया जाता है |
खास बाते :
- VISHAL INDIA MART ग्राहक को हमेशा 100% संतुष्टि वाला प्रोडक्ट प्रदान करते हैं.
- लकड़ी का बना आकर्षक डिजाइन जिसमे पीतल की नक्काशी की गयी है
- रुपयों और सिक्को को रखने के लिये अच्छी भण्डारण क्षमता
- आपकी बचत को सुरक्षित रखने के लिये मजबूत और अच्छी कंपनी का लॉक दिया है
- बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एक बेहतरीन तोहफा है
- कुशल कारीगरों द्वारा ठोस लकड़ी से निर्मित है
- मनी बैंक की कुल लम्बाई X चौडाई 12.7 x 7.6 x 15.2 सेंटीमीटर है
- आगे पढ़े |
JOY STORIES® पिग्गी बैंक, मनी सेविंग बैंक, बच्चों के लिए कॉइन होल्डर (3 का सेट)
आजकल पेपा पिग कार्टून बच्चो को बहुत पसंद है इसी को देखते हुए बच्चो के लिये लाये है मल्टी कलर के पिगी बैंक | इस समय आपको ये 3 सैट के साथ मिल रहा है, इसका यूनीक डिज़ाइन, जंबो साइज़, और प्रीमियम क्वालिटी है, आकर्षक एनिमल पिग्गी बैंक बच्चों के लिए दो अलग-अलग ओपनिंग वाले सिक्के डालने और निकालने के लिए बिलकुल सही है |
खास बाते :
- प्रोडक्ट के आयाम (L X B X H) – 18 X 11 X 12.5 सेंटीमीटर है
- यह उच्च गुणवत्ता वाली ABS प्लास्टिक मेटेरिअल से बना है
- यह 3 सैट के साथ मिल रहा है
- पैसों को सुरक्षित रखने के लिये इसमे नीचे लॉक सिस्टम दिया है
- इसे ऑपरेट करने के लिए बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है
- 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए उपयुक्त है
- जन्मदिन, फ्रेंडशिप डे, बच्चों के दिन या अन्य अवसरों पर बच्चों के लिए बिल्कुल सही और अनोखा गिफ्ट विकल्प.
आगे पढ़े |
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]